प्रशासन
प्रशासन अनुभाग को बजट, वित्त, लेखा परीक्षा, आरटीआई, ई-ऑफिस, प्रशिक्षण, हिंदी/राजभाषा मामले और स्वच्छता कार्य योजना सहित न्याय विभाग के कर्मियों/सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है । प्रभाग की समन्वय शाखा, संसदीय मामलों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करती है, विभिन्न परामर्श बैठकें आयोजित करती है ।