Close

    न्याय तक पहुँच

    एक्सेस टू जस्टिस (A2J) अनुभाग न्याय तक पहुँच के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए “भारत में न्याय की समग्र पहुंच के लिए अभिनव समाधान डिजाइन करना” इनोवेटिव सोल्युशन फॉर हॉलिस्टिक एक्सेस टू जस्टिस इन इंडिया (दिशा) नामक एक केंद्रीय योजना को कार्यान्वित करता है । “दिशा” के अंतर्गत मुख्य तौर से निम्नलिखित कार्यक्रम : टेली-लॉ, वंचितों तक पहुंच, न्याय बंधु (प्रो-बोनो विधिक सेवाएं) और विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शामिल हैं ।

    यह प्रभाग राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) से संबंधित मामलों को भी देखता है जिसमें निम्नलिखित भी है :

    • राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) को सहायता अनुदान जारी करना ;
    • राष्ट्रीय विधिक सहायता निधि के वार्षिक लेखा, नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा रिपोर्ट और नालसा और संघ राज्य क्षेत्र की वार्षिक रिपोर्ट तैयार करना ; और
    • विधिक सहायता के लिए जनता से प्राप्त अभ्यावेदन /शिकायतें ।