Close

जजमेंट सर्च पोर्टल

Last updated: 18-02-2025

जजमेंट सर्च पोर्टल

Judgment Search Portal

आसानी से निर्णयों को ढूंढने में हितधारकों की सुविधा के लिए एक नए ‘जजमेंट एंड ऑर्डर सर्च’ की शुरुआत की गई है । जजमेंट सर्च के लिए नया पोर्टल, तैयार किया गया है, जो उच्च न्यायालयों के निर्णयों और अंतिम आदेशों के लिए एक भंडार प्रदान करेगा । https://judgments.ecourts.gov.in पर ‘जजमेंट सर्च’ सेगमेंट देखा जा सकता है, जिसमें बेंच केस टाइप, केस नंबर, साल, याचिकाकर्ता/प्रतिवादी का नाम, जज का नाम, एक्ट, खंड, निर्णय: तिथि से, तिथि तक और पूर्ण पाठ की खोज द्वारा सर्च जैसे फीचर दिए गए हैं । इस पोर्टल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता एक मुफ्त टेक्स्ट सर्च इंजन का उपयोग करना है, जो किसी दिए गए कीवर्ड या कीवर्ड के संयोजन के आधार पर निर्णयों के खोज करता है ।

अधिक जानकारी के लिये, कृपया यहां देखें https://judgments.ecourts.gov.in/pdfsearch/index.php