Close

    ई-कोर्ट सेवाएँ

    Last updated: 13-03-2025

    ई-कोर्ट सेवाएँ
    eCourt Services

    ई-कोर्ट परियोजना के हिस्से के रूप में, एसएमएस पुश एंड पुल (प्रतिदिन 4,74,371 एसएमएस भेजे गए 31.01.2025 तक), ईमेल (प्रतिदिन 6,06,818 भेजे गए 31.01.2025 तक) बहुभाषी और स्पर्शनीय ई-कोर्ट सेवा पोर्टल (दैनिक 35 लाख हिट), JSC (न्यायिक सेवा केंद्र) और सूचना कियोस्क के माध्यम से वकीलों / वादियों को मामले की स्थिति, वाद सूची, निर्णय आदि पर वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए 7 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। इसके अलावा, वकीलों के लिए मोबाइल ऐप (31.01.2025 तक कुल 2.87 करोड़ डाउनलोड) और जजों के लिए JustIS ऐप (31.01.2025 तक 21,105 डाउनलोड) के साथ इलेक्ट्रॉनिक केस मैनेजमेंट टूल्स (ईसीएमटी) बनाया गया है।

    अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें https://ecourts.gov.in/ecourts_home/